हृदय को आघात पहुँचाने वाली इस फ़रेबी दुनिया में... जो हृदय के तारों को छू गया वो ही तो मनमीत है, सुर और ताल का बेमिसाल संगम कहलाता संगीत है। 🎶🎶🎶🎶🎶 बहती नदियों में, महकती फ़िज़ाओं में और लहराती हवाओं में... जो प्रकृति से रूबरू करा गया इस प्रिय संग मेरी प्रीत है, सुर और ताल का बेमिसाल संगम कहलाता संगीत है। 🎶🎶🎶🎶🎶 नीले अम्बर से बरसती फ़ुहारों में और सावन की बहारों में... एक अनंत कलाकृति का परिचय देता ये मनभावन गीत है, सुर और ताल का बेमिसाल संगम कहलाता संगीत है। 🎶🎶🎶🎶🎶 दुःख तो केवल क्षणिक है, फिर भी न जाने क्यों सब भयभीत हैं... हँसकर गुनगुनाकर जियो हर पल, जीवन की तो यही रीत है, सुर और ताल का बेमिसाल संगम कहलाता संगीत है। 🎵🎵🎵🎵🎵🎵🎵🎵🎵🎵🎵🎵🎵🎵🎵 हृदय को आघात पहुँचाने वाली इस फ़रेबी दुनिया में... जो हृदय के तारों को छू गया वो ही तो मनमीत है, सुर और ताल का बेमिसाल संगम कहलाता संगीत है। 🎶🎶🎶 बहती नदियों में, महकती फ़िज़ाओं में और लहराती हवाओं में... जो प्रकृति से रूबरू करा गया इस प्रिय संग मेरी प्रीत है,