Nojoto: Largest Storytelling Platform

HAPPY NEW YEAR तन को लिबास सबको मयस्सर हो

        HAPPY NEW YEAR

तन को लिबास सबको मयस्सर हो जो रोटी,
सड़कों पे और घरों में जो महफ़ूज़ हो बेटी,
फिर इल्म कि दौलत से न महरूम हो कोई,
न शेख़ ब्रह्मन, न कोई ज़ात हो छोटी,
हम जश्न मनाएंगे नये साल का उस दिन...

जब सर्द दिसंबर में कोई जां‌ से न‌ जाए,
जब फ़िरक़ापरस्ती न‌ कहीं आग लगाए,
जो सिर्फ़ मन कि बात और जुमले न सुनाए,
जब ख़्वाब पशेमां न हो, ताबीर भी पाए,
हम जश्न ‌मनाएंगे नये साल का उस दिन... #yqAliem #happnewyear2020 #mahroomi #ham_jashnmanayenge 
#mann_ki_baat

हम जश्न मनाएंगे नए साल का उस दिन...
        HAPPY NEW YEAR

तन को लिबास सबको मयस्सर हो जो रोटी,
सड़कों पे और घरों में जो महफ़ूज़ हो बेटी,
फिर इल्म कि दौलत से न महरूम हो कोई,
न शेख़ ब्रह्मन, न कोई ज़ात हो छोटी,
हम जश्न मनाएंगे नये साल का उस दिन...

जब सर्द दिसंबर में कोई जां‌ से न‌ जाए,
जब फ़िरक़ापरस्ती न‌ कहीं आग लगाए,
जो सिर्फ़ मन कि बात और जुमले न सुनाए,
जब ख़्वाब पशेमां न हो, ताबीर भी पाए,
हम जश्न ‌मनाएंगे नये साल का उस दिन... #yqAliem #happnewyear2020 #mahroomi #ham_jashnmanayenge 
#mann_ki_baat

हम जश्न मनाएंगे नए साल का उस दिन...