HAPPY NEW YEAR तन को लिबास सबको मयस्सर हो जो रोटी, सड़कों पे और घरों में जो महफ़ूज़ हो बेटी, फिर इल्म कि दौलत से न महरूम हो कोई, न शेख़ ब्रह्मन, न कोई ज़ात हो छोटी, हम जश्न मनाएंगे नये साल का उस दिन... जब सर्द दिसंबर में कोई जां से न जाए, जब फ़िरक़ापरस्ती न कहीं आग लगाए, जो सिर्फ़ मन कि बात और जुमले न सुनाए, जब ख़्वाब पशेमां न हो, ताबीर भी पाए, हम जश्न मनाएंगे नये साल का उस दिन... #yqAliem #happnewyear2020 #mahroomi #ham_jashnmanayenge #mann_ki_baat हम जश्न मनाएंगे नए साल का उस दिन...