हमारी शायरी में प्यार कहा साहब, जलन जायदा नज़र आती है....// खुशबू तो मोहब्बत की तुम्हारे पास होगी, हमारे पास तो, दगाबाजी की बू सजकर आती है.....// जन्मों का छोड़ो, कुछ पल का प्यार भी, हमारी गली से मुड़ जाता है, अनमोल अब हम court कचेरी से हो गए, महबूबा आती हैं तो, अपने शौहर से लड़कर आती है....// खुशबू तो मोहब्बत की तुम्हारे पास होगी, हमारे पास तो, दगाबाजी की बू आती है.....// ©Molu Writer #kitaab #Moluwriter #moluwritershayari #moluwritershyari #anmolbrarshayari #hindi_shayari #Hindi #Love #lobeshayari