Nojoto: Largest Storytelling Platform

कभी वो मेरे गलती को नजर अंदाज़ करती हैँ तो कभी मैं

कभी वो मेरे गलती को
नजर अंदाज़ करती हैँ
तो कभी मैं उसकी गलती को
 नजरअंदाज कर लेता हूँ

वो भी मुझे  बेहद प्यार करती हैँ
मैं भी उसे बेहद प्यार करता हूँ

कहते हैँ प्यार अंधा होता हैँ
मगर मैं तो उसकी आँखों से ही दुनिया देख लेता हूँ
जो बात किसी से ना कह पाता
वो हर बात उसे ही कहता हूँ 


दोनों समझते बहुत एक दूसरे को
मगर ना समझ बताते हैँ
दोनों ही अपनी जिम्मेदारियां
बखूबी निभाते हैँ


छोटी सी खुशी मेँ खुश रहते हैँ
ना शॉपिंग ना लॉन्ग ड्राइव
फिर भी मस्त रहते हैँ

©LALIT MEGHWAL #ललितमेघवाल
#Love
#true_love
#feeling
#Original
#copyrightreserved
#official_poet
#longdistancerelationship
कभी वो मेरे गलती को
नजर अंदाज़ करती हैँ
तो कभी मैं उसकी गलती को
 नजरअंदाज कर लेता हूँ

वो भी मुझे  बेहद प्यार करती हैँ
मैं भी उसे बेहद प्यार करता हूँ

कहते हैँ प्यार अंधा होता हैँ
मगर मैं तो उसकी आँखों से ही दुनिया देख लेता हूँ
जो बात किसी से ना कह पाता
वो हर बात उसे ही कहता हूँ 


दोनों समझते बहुत एक दूसरे को
मगर ना समझ बताते हैँ
दोनों ही अपनी जिम्मेदारियां
बखूबी निभाते हैँ


छोटी सी खुशी मेँ खुश रहते हैँ
ना शॉपिंग ना लॉन्ग ड्राइव
फिर भी मस्त रहते हैँ

©LALIT MEGHWAL #ललितमेघवाल
#Love
#true_love
#feeling
#Original
#copyrightreserved
#official_poet
#longdistancerelationship