Nojoto: Largest Storytelling Platform

हक़ीक़त तो ये है जीना बहुत मुश्किल है, वो रूठ भी जाए

हक़ीक़त तो
ये है जीना बहुत मुश्किल है,
वो रूठ भी जाए तो मनाना मुश्किल है..
पहुँच तो जाओगे
तुम मंजिल पर मगर,
वहां जाकर,वहीं ठहरना ज़रा मुश्किल है...।

तुम्हारी तस्वीर के
सहारे काटे है दिन कई,
तुम्हारी यादों के बिना शब गुज़ारना मुश्किल है..
बचा तो लेंगे
खुद को दुश्मनों से मगर,
आस्तीन के सांपो से अब बचना मुश्किल है...।

उसके सब तीरों
का जवाब ढूंढ लिया मैंने,
मगर उसकी आँखों से बचना मुश्किल है..
तुम इशारो में समझ
जाओ तो कुछ बात बने जाना,
मेरा होंठों से इजहार करना जरा मुश्किल है...।

तुम्हारे साथ उड़े
या फूलों पर जाकर बैठे,
आजकल तितलियों की ये नई मुश्किल है..
किस्से तो तुम्हारे
बगैर भी बहुत है मेरे पास,
मगर मेरी कहानियों से तुम्हे निकालना मुश्किल है ।

©Priyansh Sharma #Nojoto #nojotoLove #NojotoShahyari #nojotoishq #Love #ishq #mohabbat
हक़ीक़त तो
ये है जीना बहुत मुश्किल है,
वो रूठ भी जाए तो मनाना मुश्किल है..
पहुँच तो जाओगे
तुम मंजिल पर मगर,
वहां जाकर,वहीं ठहरना ज़रा मुश्किल है...।

तुम्हारी तस्वीर के
सहारे काटे है दिन कई,
तुम्हारी यादों के बिना शब गुज़ारना मुश्किल है..
बचा तो लेंगे
खुद को दुश्मनों से मगर,
आस्तीन के सांपो से अब बचना मुश्किल है...।

उसके सब तीरों
का जवाब ढूंढ लिया मैंने,
मगर उसकी आँखों से बचना मुश्किल है..
तुम इशारो में समझ
जाओ तो कुछ बात बने जाना,
मेरा होंठों से इजहार करना जरा मुश्किल है...।

तुम्हारे साथ उड़े
या फूलों पर जाकर बैठे,
आजकल तितलियों की ये नई मुश्किल है..
किस्से तो तुम्हारे
बगैर भी बहुत है मेरे पास,
मगर मेरी कहानियों से तुम्हे निकालना मुश्किल है ।

©Priyansh Sharma #Nojoto #nojotoLove #NojotoShahyari #nojotoishq #Love #ishq #mohabbat