परिस्थिति कोई भी हो सकती है लेकिन इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि जूठ से कभी कोई जीत नहीं सकता अगर जीत हासिल कर भी लीया वो ज्यादा देर रुक नहीं सकता।एक सत्य ही है जो हमें शानदार जींदगी दे सकती हे।तो सत्य का सामना करते हुए आगे बढ़ते ही रहेना।। सुप्रभात। मानव की गरिमा इसी में है कि वह हर स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहे। संघर्ष मानव का स्वभाव है। अपने मूल स्वभाव से हट कर जीना उसे विकट स्थितियों में डाल सकता है। #सत्यकासामना #yqdidi #YourQuoteAndMine #alpu Collaborating with YourQuote Didi #लेखनीअल्पुकी