#OpenPoetry मुझे नींद नहीं आती है। तुम कैसे सो जाती हो। जब भूल चुका हूं तुमको। फिर यादों में क्यों आती हो। क्यों आती हो, लहराती हो। धीरे से कुछ कह जाती हो। पास बुलाती हो, गले लगती हो। दिन भर का हाल, सब सुनाती हो। हम एक रहेंगे, हर पल। आंखों से तुम समझाती हो। मेरी बातों को, एहसासों को। सब कुछ तुम अपनाती हो। छोटे बच्चे के जैसे तुम, खुल कर जब हस जाती हो डराती हो, धमकाती हो, लंबी सी जीभ दिखाती हो। मेरी लाख कोशिशों के बाद भी। तुम छोड़ कर फिर चली जाती हो। एक लफ्ज़ सुनाई देता है। तुम मुझको, कही बुलाती हो। feel the pain 💔 #shayar #NojotoHindi #NojotoHindiQuote #poetry #HindiPoetry #seemathapa #shreyashi