Nojoto: Largest Storytelling Platform

#MessageOfTheDay बिन नाम लिए तुम्हारा इक फरमान लिख

#MessageOfTheDay बिन नाम लिए तुम्हारा इक फरमान लिख रही हूँ
मन में जगे अजनबी से वो एहसास लिख रही हूँ
तुम कभी समझ भी पाओगे या नहीं उन्हें
फिर भी कोशिश एक नाकाम लिख रही हूँ
        बिन नाम लिए तुम्हारा... 

मैं सागर से इक बूँद की आस लिख रही हूँ
तपते को तरुवर का साथ लिख रही हूँ
यूँ तो बहता है झरने का पानी यहाँ
मैं उस झरने में तुम्हारा दीदार लिख रही हूँ
        बिन नाम लिए तुम्हारा.... 

कोरे कागज पर वचन मैं बेहिसाब लिख रही हूँ
उन वचनों में पूरे होने की इक आस लिख रही हूँ
अंजान इस बात से कि तुम मेरे हो भी या नहीं 
मैं ज़िन्दगी तुम्हारे साथ अनन्त लिख रही हूँ
       बिन नाम लिए तुम्हारा....

©Priya Singh
  #Messageoftheday #message #lovemessage #love❤