Nojoto: Largest Storytelling Platform

वादे किये ना खाई कसमे फिर भी रसमे निभा रहा हूँ मे

वादे किये ना खाई कसमे 
फिर भी रसमे निभा रहा हूँ में

कभी गुनगुनाया गीत नहीं
भरी महफ़िल में गा रहा हूँ मैं

पास आए तुम मिट गईं दूरियां 
नजदीक था करीब आ रहा हूँ मैं

सपना या सच होता नहीं यक़ीन
खोकर फिर तुम्हें पा रहा हूँ मैं

चुमू लब तेरे बिजली सी चमके
क्या कहूँ कितने झटके खा रहा हूँ मैं

ख़ुश हूँ मैं बाहों में तुझे भर कर
साथ तेरे बिस्तर बिछा रहा हूँ मैं

ओढ़ लूँ ज़िस्म तेरा ठंड बड़ी है
आगोश में तेरी राहत पा रहा हूँ मैं

©Deep Bawara #nojato #nojohindi #erotica #eroticapoetry #eroticashayri #yqdidi #yqbaba #तन्हा_रातें
वादे किये ना खाई कसमे 
फिर भी रसमे निभा रहा हूँ में

कभी गुनगुनाया गीत नहीं
भरी महफ़िल में गा रहा हूँ मैं

पास आए तुम मिट गईं दूरियां 
नजदीक था करीब आ रहा हूँ मैं

सपना या सच होता नहीं यक़ीन
खोकर फिर तुम्हें पा रहा हूँ मैं

चुमू लब तेरे बिजली सी चमके
क्या कहूँ कितने झटके खा रहा हूँ मैं

ख़ुश हूँ मैं बाहों में तुझे भर कर
साथ तेरे बिस्तर बिछा रहा हूँ मैं

ओढ़ लूँ ज़िस्म तेरा ठंड बड़ी है
आगोश में तेरी राहत पा रहा हूँ मैं

©Deep Bawara #nojato #nojohindi #erotica #eroticapoetry #eroticashayri #yqdidi #yqbaba #तन्हा_रातें
sunil8929256208068

Deep Bawara

Growing Creator
streak icon