Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो सुनसान अकेली पहाड़ी पर जब चाँद की सफेद रोशनी पड़त

वो सुनसान अकेली पहाड़ी पर
जब चाँद की सफेद रोशनी पड़ती है
जैसे पुलकित हो उठती है वो
उसकी चमक देख के लगता है
धूप की तपिश में शीतलता आ गयी हो
मेरी खिड़की से 
दोनों कितने करीब दिखते है
जब चाँद छिप जाता है पहाड़ी के पीछे
तो एक जिस्म दो जान हो जैसे
लेकिन हक़ीक़त कुछ और है
दोनों बहुत दूर है
देख तो सकते है..
छू नही सकते
पा नही सकते
बिल्कुल वैसे
जैसे मैं और तुम। #nammy27 
#collab 
#yqdidi 
#बहुतदूर 
#मैं_और_तुम
वो सुनसान अकेली पहाड़ी पर
जब चाँद की सफेद रोशनी पड़ती है
जैसे पुलकित हो उठती है वो
उसकी चमक देख के लगता है
धूप की तपिश में शीतलता आ गयी हो
मेरी खिड़की से 
दोनों कितने करीब दिखते है
जब चाँद छिप जाता है पहाड़ी के पीछे
तो एक जिस्म दो जान हो जैसे
लेकिन हक़ीक़त कुछ और है
दोनों बहुत दूर है
देख तो सकते है..
छू नही सकते
पा नही सकते
बिल्कुल वैसे
जैसे मैं और तुम। #nammy27 
#collab 
#yqdidi 
#बहुतदूर 
#मैं_और_तुम
namratas9178

Nammy S

New Creator