Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब तुम स्कूल आए , बड़े नादान थे ; तुम्हारी चंचल बु

जब तुम स्कूल आए , बड़े नादान थे ;
तुम्हारी चंचल बुद्धि में ना जाने कितने अनसुलझे सवाल थे ?
कभी चंचल गलातियो के लिए डांट भी पड़ी थी ;
कभी कान खीचे, कभी मारी भी छड़ी थी !
पर तुम्हारे राहों की मंज़िलो रक्षक हूं ; 
क्यूंकि मै एक शिक्षक हूं !!

मेरी छड़ी मार खा तुमने द्वेष जगाया होगा ;
मेरे कटुक वचन सुन , शायद तुम्हें गुस्सा भी आया होगा ;
तुम थे अज्ञानता में जो मुझे नामंजूर था ,
तुम ही बताओ , क्या मेरा कोई कसूर था ;
अरे ! मै तुम्हारा प्रेक्षक हूं -
क्यूंकि मै एक ....

तुम्हारे बचपन कि जुंबिशे बड़ी प्यारी थी ,
आज की दिखावे की हंसी से अच्छी वो खिलकारी थी ,
 है मुझे आज जकड़े हुए हो जिम्मेदारियों मे ,
 थोड़ी भागादौड़ी थोडी परेशानियों में ,
 पर लड़ना है तुम्हें मै बस उपदेशक हूं  --
 क्यूंकि मै एक....

लड़कर मुश्किलों से बढ़ते रहो मंज़िलो की ओर,
तब तक मत रुकना जब तक सफलता  मचाए शोर,
कुछ। ना हासिल होगा जो तुम मां बैठे हार , 
अच्छा ये बताओ ! उठा पाओगे बदनामी का भार ,
कुछ। नजर सकता मै इसके आगे , बस एक दर्शक हूं 
क्यूंकि मै एक शिक्षक हूं 👨‍🏫 #MeraShehar #TEACHERS
जब तुम स्कूल आए , बड़े नादान थे ;
तुम्हारी चंचल बुद्धि में ना जाने कितने अनसुलझे सवाल थे ?
कभी चंचल गलातियो के लिए डांट भी पड़ी थी ;
कभी कान खीचे, कभी मारी भी छड़ी थी !
पर तुम्हारे राहों की मंज़िलो रक्षक हूं ; 
क्यूंकि मै एक शिक्षक हूं !!

मेरी छड़ी मार खा तुमने द्वेष जगाया होगा ;
मेरे कटुक वचन सुन , शायद तुम्हें गुस्सा भी आया होगा ;
तुम थे अज्ञानता में जो मुझे नामंजूर था ,
तुम ही बताओ , क्या मेरा कोई कसूर था ;
अरे ! मै तुम्हारा प्रेक्षक हूं -
क्यूंकि मै एक ....

तुम्हारे बचपन कि जुंबिशे बड़ी प्यारी थी ,
आज की दिखावे की हंसी से अच्छी वो खिलकारी थी ,
 है मुझे आज जकड़े हुए हो जिम्मेदारियों मे ,
 थोड़ी भागादौड़ी थोडी परेशानियों में ,
 पर लड़ना है तुम्हें मै बस उपदेशक हूं  --
 क्यूंकि मै एक....

लड़कर मुश्किलों से बढ़ते रहो मंज़िलो की ओर,
तब तक मत रुकना जब तक सफलता  मचाए शोर,
कुछ। ना हासिल होगा जो तुम मां बैठे हार , 
अच्छा ये बताओ ! उठा पाओगे बदनामी का भार ,
कुछ। नजर सकता मै इसके आगे , बस एक दर्शक हूं 
क्यूंकि मै एक शिक्षक हूं 👨‍🏫 #MeraShehar #TEACHERS
ajspoetry9518

aj's poetry

New Creator