Nojoto: Largest Storytelling Platform

कभी बच्ची तो कभी मेरी मां बन जाती है, कभी अपनी हरक

कभी बच्ची तो कभी मेरी मां बन जाती है,
कभी अपनी हरकतों से मुझे हसाती,
 तो कभी डांट पडवाकर मुझे रुलाती हैं,
अपनी बक बक से सारा दिन,
 सर मेरा खाती हैं,
एक बहन हैं,
 हमारे लिए जो सब से लड़ जाती हैं,
अपने भाई से है कितना प्यार,
कभी ना वो जताती हैं,
अपने हिस्से में से भी,
हमारे लिए खाने को बचाती हैं,
और कुछ नहीं छोड़ा सारा  खा गई मैं,
 ऐसा कहकर हमें चिढाती हैं,
बस और क्या लिखूं बहनों के लिए,
ये  ही तो जो हम जैसे हरामियों की ज़िंदगी जन्नत बनातीं है #brothers_day #love_you_behan #behan #love #so_much
कभी बच्ची तो कभी मेरी मां बन जाती है,
कभी अपनी हरकतों से मुझे हसाती,
 तो कभी डांट पडवाकर मुझे रुलाती हैं,
अपनी बक बक से सारा दिन,
 सर मेरा खाती हैं,
एक बहन हैं,
 हमारे लिए जो सब से लड़ जाती हैं,
अपने भाई से है कितना प्यार,
कभी ना वो जताती हैं,
अपने हिस्से में से भी,
हमारे लिए खाने को बचाती हैं,
और कुछ नहीं छोड़ा सारा  खा गई मैं,
 ऐसा कहकर हमें चिढाती हैं,
बस और क्या लिखूं बहनों के लिए,
ये  ही तो जो हम जैसे हरामियों की ज़िंदगी जन्नत बनातीं है #brothers_day #love_you_behan #behan #love #so_much