Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुन ले ट्वीटर ओ बेखबर, तेरी नहीं किसी को फिकर् सब

सुन ले ट्वीटर ओ बेखबर, तेरी नहीं किसी को फिकर्
सब उल्लू सीधा करते हैं, करता नहीं कोई तेरी कदर

तू आया होगा जगाने को, इंसां को जागरूक बनाने को
हिसाब से अपने ढाल लिया, अंधकार फैलाने को इधर उधर

तू सोचता होगा ज्ञान बंटेगा, हर कोई अच्छा इंसान बनेगा
धर्म का धंधा कर बेंच दिया, ठेकेदारों ने  TL के आंगन पर

तेरा तो शायद मकसद होगा, यूँ  आपस  में  प्रेम  बढ़ाने  का
हमने नफरत को फैला दिया, राजनीति के कुटिल इशारों पर

इसमें तेरा कोई दोष नहीं है, इंसां को ही अब होश नहीं है
नहीं कोई  अब ठौर  ठिकाना, पैसे के लिए फिरता है दर बदर

ये ट्वीट  जो  इतना  करते  हैं, सब रीट्वीट के लिए ही मरते हैं 
कंटेन्ट से कोई मतलब ही नही, फ़कत सेलेब की रखते हैं खबर

#चौबेजी #चौबेजी #नज़्म #ट्वीटर #नोजोटो #nojoto #nojotohindi
सुन ले ट्वीटर ओ बेखबर, तेरी नहीं किसी को फिकर्
सब उल्लू सीधा करते हैं, करता नहीं कोई तेरी कदर

तू आया होगा जगाने को, इंसां को जागरूक बनाने को
हिसाब से अपने ढाल लिया, अंधकार फैलाने को इधर उधर

तू सोचता होगा ज्ञान बंटेगा, हर कोई अच्छा इंसान बनेगा
धर्म का धंधा कर बेंच दिया, ठेकेदारों ने  TL के आंगन पर

तेरा तो शायद मकसद होगा, यूँ  आपस  में  प्रेम  बढ़ाने  का
हमने नफरत को फैला दिया, राजनीति के कुटिल इशारों पर

इसमें तेरा कोई दोष नहीं है, इंसां को ही अब होश नहीं है
नहीं कोई  अब ठौर  ठिकाना, पैसे के लिए फिरता है दर बदर

ये ट्वीट  जो  इतना  करते  हैं, सब रीट्वीट के लिए ही मरते हैं 
कंटेन्ट से कोई मतलब ही नही, फ़कत सेलेब की रखते हैं खबर

#चौबेजी #चौबेजी #नज़्म #ट्वीटर #नोजोटो #nojoto #nojotohindi
choubeyjii6354

Choubey_Jii

New Creator