Nojoto: Largest Storytelling Platform

कि ख्यालों में इस कदर आने लगे हों, लगता हैं इस दि

कि ख्यालों में इस कदर आने लगे हों, 
लगता हैं इस दिल में जगह बनाने लगे हों... 

की ज़ुबाँ पे हरदम होतीं हैं तुम्हारी ही बाते, 
न जाने हमपे कौन सा जादू चलाने लगे हों... 

की डर लगता हैं कहीं हम इश्क़ में न पड़ जाए तुम्हारे, 
इसलिए दूरी हम तुमसे बढ़ाने लगे हैं... 

की ये दिल नादान मानता ही नहीं, 
कितना भी समझायो समझता ही नहीं... 

की ये दिल बस तुम्हारी ओर घिचा जा रहा, 
देखो न मेरा दिल, मेरी ही नहीं सुन रहा...

💜💜💜

©Sweety mehta
  #love#dil#feel💜
nojotouser1247402942

Sweety mehta

Bronze Star
New Creator

love#Dilfeel💜 #Poetry #feel🍁

486 Views