वो राष्ट्रपुरुष वो अटल पुरुष, जिसमे हे श्रद्धा का ऐसा समर उसने कवि बन हिंदुत्व को जगाया, वह आदि पुरुष वह युग निर्माता , शत्रु को भी रहता था भरोसा, जीवन को महासंग्राम किया देश जगत के नाम किया, उन्होंने अपने भाषण से विरोधियों के दिल जीत लिए, सत्ता का लालच ना कर राजनीति को शुद्ध किया, बिगुल बजाकर स्वदेशी का जनता को जागृत किया, अमर रहते वो लोग सदा जिनका नाम अमर है देह छोड़कर दूर गया मगर रचनाओं में पास हे उनकी कविताओं में है गुण रहस्य ,जीवन का निश्चय संकल्प व्रत ,जो भी राष्ट्र को जगाता है युग निर्माता बन जाता है। (अटल बिहारी वाजपेई जी को समर्पित) ©vivek sonakiya #अटल #अटलबिहारीवाजपेयी #अटल_बिहारी_बाजपेयी #कवि #कविता #कविताएं #कवितांश #25desember