विश्व तंबाकू निषेध दिवस तंबाकू का नशा ऐसा नशा, जीने के नशे का करता नाश तंबाकू का नशा जान ले लेता, भले ही मनुष्य उसे अपनी हथेली पर मसलता, चुटकी में दबाकर मुंह में रख लेता। भले ही दो अंगुलियों में श्वेत डंडी दबाकर धूम्र उड़ाता है, पर खुद को धुआं बना रहा यह जान नहीं पाता है। फेफड़े हो जाते हैं काले, प्राणों के पड़ जाते हैं लाले, खाने वाले जर्दा, जीवन से करते पर्दा, पीने वाले सिगरेट बीड़ी, उतरते मौत की सीढ़ी, ये खाते गुटखा या गुटखा इन्हें खाता.? यह है जानलेवा सभी हैं जानते, फिर भी मसलते और हैं फूंकते सांस की, ह्रदय की, कैंसर की, बीमारियों को देते हैं न्योता टी बी और अल्सर की। 31 मई तंबाकू निषेध दिवस विश्व है मनाता, फिर भी लोगों का आज भी इससे टूटा नहीं है नाता। १११/३६५@२०२१ विश्व तंबाकू निषेध दिवस original yreeta-lakra-9mba #तंबाकू