कोई आवाज़ भला क्यू नही तुम्हारी आहटो में!. मुझे महसूस करो कभी तो अपनी करवटों में!. तुम्हारी हर ख्वाहिशों की क़दर मुझे इतनी थी!. बस उन्हें पूरा करु ये ही रहा मेरी मन्नतों में!! #तहेदिल से!...