Nojoto: Largest Storytelling Platform

3-2-2018 पहली मुलक़ात बस यूंही खामखां हुई, तुम सफ

3-2-2018

पहली मुलक़ात बस यूंही खामखां हुई,
तुम सफेद शर्ट में ओर में ब्लू कुर्ती में,
में शांत सी ओर तुम कई उलझनों के साथ,
मनमे कई सवाल लिए,
ओर मेरा सिर्फ एक ही जवाब हल्की सी मुस्कुराहट।
यूंही उलझन ओर सुलझन के बीच बिता एक साल,
मानो जैसे तुम सागर की लेहरे ओर में नदी का शांत पानी
और वो पहली मुलक़ात बस यूंही खामखां हुई
ओर आज (3-2-2019) 
बेवजह ही तुम जीने की  वजह बन गए।


 #पहली_मुलाकात #3_2_2018 #Yqbaba #3_2_2019 #ek_saal #SAGRIKA #And_I #M_O_N_I❤️ Jogiya Sagar
3-2-2018

पहली मुलक़ात बस यूंही खामखां हुई,
तुम सफेद शर्ट में ओर में ब्लू कुर्ती में,
में शांत सी ओर तुम कई उलझनों के साथ,
मनमे कई सवाल लिए,
ओर मेरा सिर्फ एक ही जवाब हल्की सी मुस्कुराहट।
यूंही उलझन ओर सुलझन के बीच बिता एक साल,
मानो जैसे तुम सागर की लेहरे ओर में नदी का शांत पानी
और वो पहली मुलक़ात बस यूंही खामखां हुई
ओर आज (3-2-2019) 
बेवजह ही तुम जीने की  वजह बन गए।


 #पहली_मुलाकात #3_2_2018 #Yqbaba #3_2_2019 #ek_saal #SAGRIKA #And_I #M_O_N_I❤️ Jogiya Sagar