Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्यार कि कोई परिभाषा नहीं, पर प्यार में फर्क- पहल

प्यार कि कोई परिभाषा नहीं,
पर प्यार में फर्क-

पहले नज़रे झुका कर प्यार का इज़हार होता था,
आज कल नजरे मिला कर इज़हार होता हैं।
पहले कुछ कशमकश में बात होती थी,
आज कल बेईचक बोल दिया जाता हैं।
पहले प्यार के मायने दिल से रूह का सफरनामा था,
आज कल दिल से जिस्मो की बातें होती हैं।
पहले जन्मों के नाते हुआ करते थे,
आज कल एक पल में रिश्ते मरते हैं।
पहले किसी एक को दिल में बसाया जाता था,
आज कल बस गिनाया जाता हैं।

पहले प्यार को पूजा जाता था,
आज कल बस प्यार के नाम पर खेला जाता हैं।

ये नहीं हैं कि आज कल प्यार नहीं होता,
होता तो आज भी है प्यार बस प्यार के मायने बदल गए हैं,
थोड़े उसूल थोड़ी रिवायतें,

बस प्यार तो प्यार है 
जहां होता हैं,
वहां मिलता नहीं ।
जहां नहीं होता वहां चलता बहुत हैं।

©jyoti gurjar #aaj_ka_lov
#old_love
#Morning 
#Good 
#Hindi 
#urdu 
#Shayar 
#Nojoto
प्यार कि कोई परिभाषा नहीं,
पर प्यार में फर्क-

पहले नज़रे झुका कर प्यार का इज़हार होता था,
आज कल नजरे मिला कर इज़हार होता हैं।
पहले कुछ कशमकश में बात होती थी,
आज कल बेईचक बोल दिया जाता हैं।
पहले प्यार के मायने दिल से रूह का सफरनामा था,
आज कल दिल से जिस्मो की बातें होती हैं।
पहले जन्मों के नाते हुआ करते थे,
आज कल एक पल में रिश्ते मरते हैं।
पहले किसी एक को दिल में बसाया जाता था,
आज कल बस गिनाया जाता हैं।

पहले प्यार को पूजा जाता था,
आज कल बस प्यार के नाम पर खेला जाता हैं।

ये नहीं हैं कि आज कल प्यार नहीं होता,
होता तो आज भी है प्यार बस प्यार के मायने बदल गए हैं,
थोड़े उसूल थोड़ी रिवायतें,

बस प्यार तो प्यार है 
जहां होता हैं,
वहां मिलता नहीं ।
जहां नहीं होता वहां चलता बहुत हैं।

©jyoti gurjar #aaj_ka_lov
#old_love
#Morning 
#Good 
#Hindi 
#urdu 
#Shayar 
#Nojoto
janviigurjar7511

jyoti gurjar

Bronze Star
New Creator