Kiss Day quotes सुनो पगली, कभी तेरे जिस्म की चाहत नही रही मुझे तू रूह से चाहे मुझे बस इतना ही काफी है...।। ( रचना अनुशीर्षक में पढ़ें ) 👇👇👇👇👇 #NojotoQuote #MicroTale #KissDay_वाली_फीलिंग्स Happy Kiss Day पगली, पर इस बार तो तुम हो नही मेरे साथ लेकिन फिर भी मैने Wish किया है तुम्हें, लेकिन हमारा पिछले साल का Valentine Week, जब हम दोनों साथ थे और उस Valentine Week का सातवां दिन था, Kiss Day, तुमने Wish किया था गलती से मुझे Hug Day और फिर खुद ही इस गलती पर किसी छोटे बच्चे की तरह खिलखिलाकर हंस पड़ी थी तुम ।