सपने सपने वो नहीं होते, आंखे बंद करके देखे जाए जो, सपने तो वो हैं, खुली आंखों से देखे जाएं जो, हौसलों से भरे होते हैं हम जिनमें, वही होते है असल जिंदगी के सपने, उड़ानों को भरने का जज़्बा है जिनमें, जिंदगी को जीने का मकसद हो जिनमें मंजिलों को पाने की हिम्मत है जिनमें, राह है ये ऐसी जिसमें साथ नही होते अपने, यही तो है असल जीवन में सपने, सोने नहीं देते ये रातों को, भूलने भी नहीं देते जज्बातों को, देते हैं चुनौतियों में जो हिम्मत, पलट कर रख देते है जो क़िस्मत, यही हैं असल जीवन के सपने । #दिव्याभंडारी ©Divya Bhandari #DilKiAwaaz सपने