मेरी ये नज़रें बस इक तुम्हें ही ढूंढती हैं हर किसी से तुम्हारा पता पूछती हैं क्या सही क्या गलत ये नहीं जानती हैं बात इतनी ही है, तुम्हें अपना मानती हैं ये नज़रें किसी पर भी नहीं टिकती हैं इनमें बस तुम्हारी ही तस्वीर दिखती हैं मेरी नज़रों पर कोई जादू किया है तुमने शायद इन्हें दीवाना बना लिया है तुमने मेरी मुश्किलों को अब और न बढ़ाओ तुम इनकी खातिर ही अब मिलने आ जाओ तुम मिलन की मदहोशी में रात दिन झूमती हैं मेरी ये नज़रें बस इक तुम्हें ही ढूंढती हैं ©Shashank Tripathi NIHAR #नज़रें #मैं_और_तुम #Talash #आरज़ू #निहार_गोरखपुरी #Love Priya Gour Monu Kumar Priya dubey Preeti Aggarwal siya pandey Anamika Sharma Aditi Agrawal B Ravan Anshuman tripathi Bhawna Mishra RJ_Keshvi Praveen Storyteller