Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुझे पता है जब भी गिरूंगा, मुझे मेरी मां ही बचाएगी

मुझे पता है जब भी गिरूंगा,
मुझे मेरी मां ही बचाएगी
जब भी धूप सताएगी,
तब मां ही पल्लू लगाएगी
जब जीतूंगा दुनिया,
तब चिड़ेगा ज़माना
पर सिर्फ मां ही पीठ थप-थपायेगी
मेरे मरने से पहले,
मुझे मेरी मां ही याद आयेगी।
-हसको जगारा

©Hasko Jaggara
  मुझे पता है जब भी गिरूंगा,
मुझे मेरी मां ही बचाएगी
जब भी धूप सताएगी,
तब मां ही पल्लू लगाएगी
जब जीतूंगा दुनिया,
तब चिड़ेगा ज़माना
पर सिर्फ मां ही पीठ थप-थपायेगी
मेरे मरने से पहले,

मुझे पता है जब भी गिरूंगा, मुझे मेरी मां ही बचाएगी जब भी धूप सताएगी, तब मां ही पल्लू लगाएगी जब जीतूंगा दुनिया, तब चिड़ेगा ज़माना पर सिर्फ मां ही पीठ थप-थपायेगी मेरे मरने से पहले, #MothersDay #Mom #कविता #haskojaggara #jaggaraofficials #जगारा #हसकोजगारा

65 Views