Nojoto: Largest Storytelling Platform

White सुपरस्टार भाग 01 शाम का वक्त था धूप अभी ख़त

White सुपरस्टार भाग 01

शाम का वक्त था धूप अभी ख़त्म हुई नहीं थी, सूरज को ढलने में अभी कुछ  वक्त बाकी था कि तभी सड़क से एक टैक्सी के आने की आवाज़ आयी।
इयांश अभी सिर्फ़ दस साल का ही था, उसने टैक्सी से कमल शर्मा जी को उतरते देख दौड़ते हुए घर के अंदर आया और चहकते हुए ऊंचे स्वर में कहने लगा ''पिताजी! पिताजी, ताऊजी आए हैं।" और दौड़ता हुआ वहां से चला गया।

©Royal Anayel Queen
  #wallpaper #dhani_ke_alfaaz_kkkp