हम जिस रास्ते पर चल रहे होते हैं उस रास्ते के पत्थर को हटाकर खुशी होते हैं कि हमने समस्या को खत्म कर दिया लेकिन ये भूल जाते हैं कि रास्ते में पहाड़ आने की भी संभावना हो सकती है। ©SHAYARA BANO #चुनौतियां