Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये लोगो की बुनियाद है या किसी और कि याद है पहले भी

ये लोगो की बुनियाद है या किसी और कि याद है
पहले भी थे सब अब भी है वो जो भी है बरबाद है

हम रुक जाते थे कहते कहते जो बरसो बीती बात है
वो पल भी पल में सिमट गया ज़िंदा ख़ाली जज़्बात है

वो वहम था मन का ज़हन गहन है जो भी है वो आज है
वो मुर्दों का मसीहा था या कर्मो का हिसाब है 

अब आग लगी है पानी में ये आग का सैलाब है
वो प्यार का पर्बत ठंडक देगा हसरत का फ़ैलाव है

ज़हर का जो जुमला है वो धर का ही ज़ुकाव है
और कोई नही उस दर्पण में ये तेरा ही नकाब है

गौर करे हालातो पर रब ऐसे ही बदनाम है
हम करते सब कुछ खुदसे है आता खुदा का नाम है

#Dharmuvach✍ 
#यकहिन्दी 
#yqdidihindi 
#yqquotes 
#yqbaba 
#dharmuvach 
#dharm_desai 
#silent_sinner
ये लोगो की बुनियाद है या किसी और कि याद है
पहले भी थे सब अब भी है वो जो भी है बरबाद है

हम रुक जाते थे कहते कहते जो बरसो बीती बात है
वो पल भी पल में सिमट गया ज़िंदा ख़ाली जज़्बात है

वो वहम था मन का ज़हन गहन है जो भी है वो आज है
वो मुर्दों का मसीहा था या कर्मो का हिसाब है 

अब आग लगी है पानी में ये आग का सैलाब है
वो प्यार का पर्बत ठंडक देगा हसरत का फ़ैलाव है

ज़हर का जो जुमला है वो धर का ही ज़ुकाव है
और कोई नही उस दर्पण में ये तेरा ही नकाब है

गौर करे हालातो पर रब ऐसे ही बदनाम है
हम करते सब कुछ खुदसे है आता खुदा का नाम है

#Dharmuvach✍ 
#यकहिन्दी 
#yqdidihindi 
#yqquotes 
#yqbaba 
#dharmuvach 
#dharm_desai 
#silent_sinner
dharmdesai1546

Dharm Desai

New Creator