उम्मीद है कि आप भूले नहीं होंगे वो वादें, वो यादें वो कसमें, वो ईरादें बिताए जो संग हमनें वो हसीं एहसासें वो रूठना-मनाना फिर चुपके से प्यार की सरगोसी में शरमा कर खो जाते। उम्मीद है कि आप भूले नहीं होंगे वो प्यारे लम्हें जो हमेशा हमें पास ही लाते हमें संभालने का हुनर सिर्फ आप ही समझ पाते किसी की नहीं सूनते पर आपको नजरअंदाज कभी-भी नहीं कर पाते। #भूलेंनहींहोंगे #Poem #lovepoem #SadRomanticPoem