डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को लगभग साढे 4 वर्ष के पश्चात फ्लोर दिए जाने के पीछे लोग राजनीतिक कारणों का अनुमान लगा रहे हैं यदि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्पष्ट किया है कि इसके कोई अर्थ नहीं है निश्चित रूप से मुख्यमंत्री की बात तर्कसंगत है फ्लोर देने के नियम है उन नियमों के आधार पर कोई भी कह दी आवेदन कर सकता है यह बात अलग है कि गुरमीत को फ्लोर मिलने के पीछे पंजाब उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में चुनावी लाभ लेने की बात कर रहे हैं गुरमीत को फ्लोर देने का जो समय है वह संयम तो उत्पन्न करता है लेकिन डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को फ्लोर देने के पश्चात यदि राजनीतिक लाभ की मंशा होती है तो उसके फ्लोर की पूरी अवधि किस दिनों तक गुरुग्राम स्थिति डेरी में रहने की सर्च क्यों लगाई जाती है या 9:00 इन समवर्ती प्रदेशों में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं इन प्रदेशों में डेरा सच्चा सौदा का अनु आई है विशेष रूप से पंजाब में बड़ी संख्या में इससे कुछ लोगों को लगता है कि हरियाणा सरकार का डेरा प्रमुख को फ्लोर देकर इसलिए अनुग्रह किया जाएगा जिससे वह अपने अनुयायियों को भारतीय जनता पार्टी में पक्ष में मतदान करने के लिए निर्देश कर सके संभव यही है की आशंका निर्मल ना हो लेकिन आशंका के निर्धार पर किसी अधिकारी का हनन किया जा सकता है और कारावास में अच्छी उसने दिया जाता है जिससे वे समाज के बीच दिन रह सके समाज से उसका जुड़ाव बना रहे ©Ek villain #डेरा सच्चा सौदा पर विभाग #promiseday