Nojoto: Largest Storytelling Platform

दिल में आती है तुम्हारी याद साँसों में बसती है तुम

दिल में आती है तुम्हारी याद साँसों में बसती है तुम्हारी खुशबू जब भी नज़रें जुड़ती हैं मेरी बच्चे सी आँखों में चमकती हो तुम
बिन तुम्हारे रह नहीं सकते हम जैसे फूल बिन पानी के रह नहीं पाते तुमसे मिलने की इच्छा सदा मन में रहती है, जैसे नन्हे पल जैसे बच्चे को दूध की तलाश होती है
तुम्हारी मुस्कुराहट का असर होता है जैसे सुबह की चाय का नशा होता है तुम्हारी अदा और सूरत ने जीता हमें, जैसे गुलाब के फूल ने मधुमक्खी को जीता है
जब भी तुम्हारी आँखें मुझसे मिलती हैं मेरी दुनिया सजती है रंगीन तुम्हारी गुलाबी होठों पर मुस्कुराहट ने बदल दी हमारी तकदीर की कहानी
तुम्हारी हंसी और मुस्कुराहट ने जीता मेरा दिल जैसे कोई बच्चा हो तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी कुछ नहीं है, जैसे घर के बिना फूलों का होना अधूरा सा हो।

©Ashish
  #gaalib❤️ #gajalshayari #momsonlove #babymom #gajalhindi