उत्तराखंड के बीचोंबीच पौड़ी जिले में पहाड़ों के बीच बसा एक छोटा सा शहर है मेरा श्रीनगर, कुछ बात ही अलग है इस शहर की यहां हर किसी को कुछ अलग करने की चाह है, फौज में जाकर देश के लिए मर मिटने की चाह है, यहां पहाड़ो की बात ही निराली है शूद्ध हवा और अलकनंदा का ठंडा पानी है, वो गोला मार्किट की चहल पहल, वो बिलकेदार के गदेरे का पानी, वो गंगदर्शन से श्रीनगर के नजारे, वो श्रीयंत्र टापू पे पत्थरों पे बैठे पक्छि प्यारे, वो घाट की चहल पहल वो रोड पे दौड़ते युवा कुछ सपनों के साथ वो मैदानों में बच्चों की चहल कदमी वो डांग की रोड वो सिंदरी घात का मोड़ वो उफलढा की रामलीला सबका कुछ अलग ही आनंद है सबकी ये शहर जान है बस ऐसी ही मेरे शहर की पहचान है । #MeraShehar