गुरु जो अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाए... जो जीवन में नए प्रकाश उजागर करने की प्रेरणा दे... जो अज्ञान भरे जीवन को ज्ञान से भर दे.... जो नित्य सत्य मार्ग पर चलने की प्रेरणा दे.... गुरु बिना ज्ञान अधूरा... गुरु से श्रेष्ठ कोई नहीं... गुरु है तो अंधकार कैसा... गुरुदेव के चरणों में हम शीश झुकाकर नमन करते हैं ॥ Awi @awi.sharma #Beauty #Gurupurnima #gurdev