यार वो अपना और बाज़ार से क्या ले जाऊँ पहली बारिश का मज़ा ले जाऊँ रोज़ कहता है हवा का झोंका आ तुझे दूर उड़ा ले जाऊँ घर से जाता हूँ तो काम आएँगे एक दो अश्क बचा ले जाऊँ जेब में कुछ तो रहेगा 'अल्वी' लाओ तुम सब की दुआ ले जाऊँ - मोहम्मद अल्वी #RJ #Mumbai