मिल जुल कर ही रहना सब का साथ कहते हैं व्यवहार सभी साथकर ठीक विश्वनाथ कहते हैं भगवान तू उनके भी दामन में खुशियां भर देना जिन्हें हम सब दुनिया वाले अनाथ कहते हैं कोई वक़्त का मारा है कोई हालातों का है मारा खुशियां सभी के साथ बाँट धर्म यथार्थ कहतें हैं ख़ुदा ने दी तुझे दौलत तो दीन का उद्धार भी कर नैतिकता पूर्ण ज़िन्दगी को ही पुरुषार्थ कहते हैं अपने कुछ वक़्त तो लगा दीन दुखियों की सेवा में परोपकार विहीन जीवन शैली को तो व्यर्थ कहते हैं #yqdidi #yqbaba #yqhumanity #yqorphan #jindgi #hindi #hindiurdu #nirajnandini