एक साल ऐसा भी हो जब हम तुम वापस मिल जाएं, तरकश में जो तीर बचे थे सारे के सारे चल जाएं.... एक साल ऐसा भी हो मैं तुझको जी लूँ रिश्तों में, एक उम्र तुम्हारे साथ भी हो जो अब तक काटी किश्तों में.... एक साल ऐसा भी हो तेरी मुझ पर ज़िम्मेदारी हो, जहाँ से हमने छोड़ा था वो प्यार वहीं से जारी हो.... एक साल ऐसा भी हो जो बस कमाल की तरह हो, पहली बार मिले जिस साल उसी साल की तरह है.... एक साल ऐसा भी हो धरती पे पग न रख पाऊँ, मैं खुद को ऐसे देखूँ कि तुझसे अलग न रख पाऊँ.... एक साल ऐसा भी हो आंखों से तेरी नींद डरे, और हम तुम दोनों मिल जाएं तू भी ये उम्मीद करे.... एक साल ऐसा भी हो.... एक साल ऐसा भी हो....!! My life #सारांश #मेरेएहसास #मोहब्बत #इंतज़ारअबभीहैं