तुम्हारे दिल तक पहुँचने का रास्ता ख़मदार बड़ा है, मिलने नहीं देता तुमसे वो बनता समझदार बड़ा है। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "ख़मदार" "KHamdaar" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है घुँघराला, टेढ़ा-मेढ़ा, झुका हुआ एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है bent, curved, twisted, crooked. अब तक आप अपनी रचनाओं में घुँघराला शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द ख़मदार का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- मुझ को ख़याल-ए-अबरू-ए-ख़मदार हो गया ख़ंजर तिरा गले का मिरे हार हो गया