खुद का ना सोचकर दूसरों की रक्षा करना उनकी खासियत थी खुद की जान पर खेलकर अपनी प्रजा की जान बचाई थी कई मंदिर ,कई त्योहारों का परिचय अपनी प्रजा को दिया, स्त्री शिक्षा का आरंभ भी इन्होंने ने ही तो किया था,ना कोई गरीब ना कोई अमीर यही इनकी सोच थी ईश्वर का वरदान लेकर धरती पर वह आयी थी हां.... वही तो अहिल्याबाई थी। कुछ शब्द हमारी रानी अहिल्या के लिए।😍 Picture source: Pinterest #ahilyabaiholkar