सुना तुमने... जो मेरे दिल ने कहा। मेरी नज़रों ने जो बयां किया, मेरी मुस्कराहट ने जो जता दिया। मेरी घबराहट जो कह रही, मेरी सांसों ने जो सुना दिया। होंठ हैं ख़ामोश माना, पर धड़कनें सुनाएं तराना। क़दम भी तो तुम्हारी ओर चलें, दिल की चाहत भी तुमसे कुछ कहे। बेचैनी कह रही है ये दास्तां... क्या तुमने सुना..क्या तुमने सुना.. रचना शर्मा "राही" #सुनातुमने #yqbaba #yqdidi #yqdada #yqtales #yqquotes #yqhindi #yqbabachallenge