चाहत है हम तुम्हारी कहते थे हमसे पर फिर जाने किसी और के कैसे मंसूब हो गए। चर्चे हमारे उनके प्रेम के मशहूर थे फिर जाने कैसे किसी और के दिल के हूर हो गए। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "मंसूब" "mansoob" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है सम्बंधित, जिसकी किसी की ओर निस्बत की गई हो, जिसकी कहीं मंगनी की गई हो एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है Appointed, nominated, fixed, related to menifestation. अब तक आप अपनी रचनाओं में सम्बन्धित शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द मंसूब का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- वो फूल जो मिरे दामन से हो गए मंसूब ख़ुदा करे उन्हें बाज़ार की हवा न लगे