Nojoto: Largest Storytelling Platform

लगता है बीबी जल्द घर आने वाली है मेरे बेड पर बगल

लगता है बीबी जल्द घर आने वाली है 
मेरे बेड पर बगल वाला तकिया खाली है।
लगता है बीबी जल्द घर आने वाली है 
आंखे जिसकी जहरीली, जुल्फे जिसकी काली है।
चेहरे पर अलग चमक, मुस्कान जिसकी निराली है।
कदमों को धीरे धीरे रखें, चाल जिसकी मतवाली है।
धीमे से सुनाई दे इक आवाज, पैरों में पायल शायद नई डाली है।
उसका तो पता नहीं, पर मेरे घर और दिल की रानी है।
अब रहा नहीं जाता, दिन अकेले रातें सारी खाली है।
घर में बड़ा सन्नाटा, लगता है आफत आने वाली है ।
मांगती कुछ नहीं, पर लगता जेबें हो गई खाली है।
चुप बैठे कुछ ना कहे घूरे जाय मुझको, शुरू होने वाली कोई नई कहानी है।
अब इन चंद लाइनों को देख–पढ़ कर, बबाल मचाने वाली है।
लगता है बीबी जल्द घर आने वाली है । 
:–लारा😘

©राजकुमार वर्मा (#लारा) #mohabbat #प्रेम #Like #Love #my #mywife #बबाल #लारा😘 
😍😍😵‍💫😁🤣
लगता है बीबी जल्द घर आने वाली है 
मेरे बेड पर बगल वाला तकिया खाली है।
लगता है बीबी जल्द घर आने वाली है 
आंखे जिसकी जहरीली, जुल्फे जिसकी काली है।
चेहरे पर अलग चमक, मुस्कान जिसकी निराली है।
कदमों को धीरे धीरे रखें, चाल जिसकी मतवाली है।
धीमे से सुनाई दे इक आवाज, पैरों में पायल शायद नई डाली है।
उसका तो पता नहीं, पर मेरे घर और दिल की रानी है।
अब रहा नहीं जाता, दिन अकेले रातें सारी खाली है।
घर में बड़ा सन्नाटा, लगता है आफत आने वाली है ।
मांगती कुछ नहीं, पर लगता जेबें हो गई खाली है।
चुप बैठे कुछ ना कहे घूरे जाय मुझको, शुरू होने वाली कोई नई कहानी है।
अब इन चंद लाइनों को देख–पढ़ कर, बबाल मचाने वाली है।
लगता है बीबी जल्द घर आने वाली है । 
:–लारा😘

©राजकुमार वर्मा (#लारा) #mohabbat #प्रेम #Like #Love #my #mywife #बबाल #लारा😘 
😍😍😵‍💫😁🤣