Nojoto: Largest Storytelling Platform

किताब *********** मेरा जीवन ही मेरी किताब हैं, जिस

किताब
***********
मेरा जीवन ही मेरी किताब हैं,
जिसमे हर अक्षर ओर शब्द नायाब है,
हर अक्षर बताता मेरा चरित्र और विचित्र ख्वाब हैं,
प्रथम पन्ना मेरे जीवन की शुरुआत हैं,
जिसमें हर शब्द मेरी मां के हृदय के जज्बात हैं,
जो मेरा प्रथम ज्ञान और मेरे लिए अहम बात हैं,
द्वितीय पन्ने पर मेरी बचपन की मस्तियों भरी सौगात हैं,
जिमेदारियो से कोसों दूर,और मुझ पर चढ़ा बस खेलने का जुनून,
पलटो ज़रा अगला पन्ना,आया बड़ा यौवन का झमेला,
हर पल हर क्षण मानो जिंदगी ने खेल हैं खेला,
यहाँ तो जितना भी बचो बस दिलों का मेला,
गई जवानी ,ख़त्म हुआ झमेला,
अंतिम पन्ने में जीवन का सार समाया,
इसी से पूरा जीवन दर्पण की भांति समझ में आया। #rzmph #rzmph10 #क़िताब #books #जिंदगी #yqbaba #यकदीदी
किताब
***********
मेरा जीवन ही मेरी किताब हैं,
जिसमे हर अक्षर ओर शब्द नायाब है,
हर अक्षर बताता मेरा चरित्र और विचित्र ख्वाब हैं,
प्रथम पन्ना मेरे जीवन की शुरुआत हैं,
जिसमें हर शब्द मेरी मां के हृदय के जज्बात हैं,
जो मेरा प्रथम ज्ञान और मेरे लिए अहम बात हैं,
द्वितीय पन्ने पर मेरी बचपन की मस्तियों भरी सौगात हैं,
जिमेदारियो से कोसों दूर,और मुझ पर चढ़ा बस खेलने का जुनून,
पलटो ज़रा अगला पन्ना,आया बड़ा यौवन का झमेला,
हर पल हर क्षण मानो जिंदगी ने खेल हैं खेला,
यहाँ तो जितना भी बचो बस दिलों का मेला,
गई जवानी ,ख़त्म हुआ झमेला,
अंतिम पन्ने में जीवन का सार समाया,
इसी से पूरा जीवन दर्पण की भांति समझ में आया। #rzmph #rzmph10 #क़िताब #books #जिंदगी #yqbaba #यकदीदी