तू वो कली, जो उन भवंरो से ना डरी, कि हर बार वह फूल बन मुस्काती है.. बहुत है ऐसे , जो, तोड़ उसे , उसको अपना बनाते हैं .. लेकिन, कुछ हमसे है, जो इश्क में खुद मिट्टी बन जाते हैं .. कि उसे फिर से खिलने का एहसास दिलाते हैं ।। ©Dr Hanny Sharma #RESPECT #respectfemales #sunkissed Let her prosper, let her shine.