Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुलायम सी हथेलियों में चूड़ियों की खनक क्या खूब

 मुलायम सी हथेलियों में 
चूड़ियों की खनक क्या खूब
माथे पर बिंदिया, नाक नथनी
हुस्न तेरा नौ-रतन क्या खूब 
नयी जवानी, नये यौवन का जोश 
और उभार तुम्हारे सीने का
अदा में झुकती नज़रे, 
सर से पैर तक बाँकपन क्या ख़ूब
ख़ुदा ने हुस्न के साँचे में 
ढाला तेरा शफ़ाक़ बदन 
मेरे लबों के स्पर्श से कमर पर
आई हुई छुअन क्या खूब
गुलाब से गाल, नर्गिस सी आँखे
सिसक, तड़प, जलन, अगन क्या खूब!  
#kumaarsthought #kumaarerotica
 मुलायम सी हथेलियों में 
चूड़ियों की खनक क्या खूब
माथे पर बिंदिया, नाक नथनी
हुस्न तेरा नौ-रतन क्या खूब 
नयी जवानी, नये यौवन का जोश 
और उभार तुम्हारे सीने का
अदा में झुकती नज़रे, 
सर से पैर तक बाँकपन क्या ख़ूब
ख़ुदा ने हुस्न के साँचे में 
ढाला तेरा शफ़ाक़ बदन 
मेरे लबों के स्पर्श से कमर पर
आई हुई छुअन क्या खूब
गुलाब से गाल, नर्गिस सी आँखे
सिसक, तड़प, जलन, अगन क्या खूब!  
#kumaarsthought #kumaarerotica