कोरोना आया कोरोना आया जिसने पूरे संसार मे तबाही मचाया शी जिनपिंग तुमने ऐसा बीज क्यों बोया जिसने इंसान के जहर का काम किया मोदी जी ने कहा था होगा 21 दिन का लॉकडाउन घर में बैठे बैठे पार हो गया मई और जून देखे थे आजादी के सपने घर में बैठे बैठे थक गए हम अपने शी जिनपिंग सत्यनाश हो तुम्हारा अधूरा ही रह गया सपना सारा हम भारतीय अपनी वाणी पर संयम रखा करते है जब बात बातों से ना हो तो उल्टा करके मारा करते है चीन के राष्ट्रपति तुम हो जाओ सतर्क हमने जुटा लिए है सारा वृहत् अस्त्र अमेरिका के साथ दोस्ती अब रंग लाई है समझो तीसरे विश्वयुद्ध की तैयारी हो गयी है इतना कहकर देती हूँ अपने शब्दों को पूर्ण विराम शी जिनपिंग तेरा मिट जाए नामो निशान #Corona_Lockdown_