Nojoto: Largest Storytelling Platform

ख़ामोशी पसीज गई है मेरी रूह में सीलन की तरह और अब

ख़ामोशी पसीज गई है मेरी रूह में
सीलन की तरह
और अब उस पर फ़ंफ़ूद दिखने लगा है

बड़े बड़े चक्कतों में, थमे वक़त सा जमा फ़ंफ़ूद
कभी मेरे सीने को कसता है 
कभी मेरी साँसों को डँसता है 
और मेरी रगों में सीमाब बन कर फैल जाता है 

फिर, ना कोई रंग तारी रहता है 
ना कोई भंग असरदार 
और नींदों से तल्ख आँखें रात तलाशती हैं 

ख़्वाब अगर आते है तो रूह कुरेद जाते हैं 
ना कोई दर्द महसूस होता है, ना शिकन 

तुम ही कहो, अगर मैं ज़िंदा हूँ 
तो फिर मौत क्या है #na_shona_ke_pairhan_na_meetha_ke_pair
#chapter_3_iddat
#to_maut_Kya_hai

#mikyupikyu #tasavvuf #ना_मीठा_के_पैराहन_ना_शोना_के_पैर
#Chapter_3_इद्दत
ख़ामोशी पसीज गई है मेरी रूह में
सीलन की तरह
और अब उस पर फ़ंफ़ूद दिखने लगा है

बड़े बड़े चक्कतों में, थमे वक़त सा जमा फ़ंफ़ूद
कभी मेरे सीने को कसता है 
कभी मेरी साँसों को डँसता है 
और मेरी रगों में सीमाब बन कर फैल जाता है 

फिर, ना कोई रंग तारी रहता है 
ना कोई भंग असरदार 
और नींदों से तल्ख आँखें रात तलाशती हैं 

ख़्वाब अगर आते है तो रूह कुरेद जाते हैं 
ना कोई दर्द महसूस होता है, ना शिकन 

तुम ही कहो, अगर मैं ज़िंदा हूँ 
तो फिर मौत क्या है #na_shona_ke_pairhan_na_meetha_ke_pair
#chapter_3_iddat
#to_maut_Kya_hai

#mikyupikyu #tasavvuf #ना_मीठा_के_पैराहन_ना_शोना_के_पैर
#Chapter_3_इद्दत
shonaspeaks4607

Mo k sh K an

New Creator