प्यारी बहन को ये प्यारा पैग़ाम दे रहा हूं। स्नेह ,,प्यार और प्रणाम दे रहा हूं,,,,,,,, इस बार त्यौहार अधूरा लग रहा है,,,, तुम पास नहीं हो बुरा लग रहा है,,,, मुझे तेरी राखी की तलब सी है ,, भाई - बहन की ये चाहत अलग सी है,, हंसते रहो तुम निराश मत होना , इस बार साथ नहीं ,,फिर भी उदास मत होना दूर है तो क्या मिठाई फिर भी खाएंगे,, इस बार चलो फासलों में खुशियां मनाएंगे,,,, तुम स्वस्थ रहो ,,, सुरक्षित रहो ,, बस यही आश है । मेरी बहना तू मेरे लिए बहुत खास है ,,, इन दूरियों को भी अब खुशियां नाम दे रहा हूं ,,, तेरी राखी का ये इनाम दे रहा हूं ,,,,, प्यारी बहन को ये प्यारा पैग़ाम दे रहा हूं। स्नेह ,,प्यार और प्रणाम दे रहा हूं,,,,,,,, likhendra sahu #rakhispecial#pyaribahan