जिंदगी जीना सिखाया, हर मोड़ पर ख़ुद को सँभालने का हुनर दिखलाया, रिश्तों की कद्र क्यों जरूरी है ये जिंदगी की डांट ने बतलाया, विश्वास किस पर रखना,तकलीफ कौन देगा ,ये जिंदगी की डांट ने सिखलाया, वक्त की क़ीमत और धन का संचय कैसे हो उस डांट ने समझाया, शख्स से शक्सियत बनने का सफर उस जिंदगी की डांट ने ही तो मुमकिन बनाया। ज़िन्दगी की डाँट खा के... #ज़िन्दगीकीडाँट #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #prachishri #yqdidiquotes #yqquotes #yqhindiquotes