खुद ही कश्ती खुद पतवार जीवन के भवसागर में लहरें जहां ये हालातों सी मनमोही कभी तूफानों सी कभी लुभाएं कभी डराएं मगर कश्तियां बढ़ती जाएं डरना-डटना विकल्प तेरा ही डरे तो हास्य, डटे तो आदर तू प्रतिनिधि यहां तू ही जनता चुनाव तेरे ही हाथों में खुद ही कश्ती खुद पतवार जीवन के भवसागर में हम आप ही कश्ती हैं और हम आप ही पतवार हमें आप ही होना है इस भव सागर से पार। #कश्तीपतवार #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #भुवनेश #yqbaba #yqhindi #hindi