Nojoto: Largest Storytelling Platform

अगर आप जिम्मेदारी, ध्यान, धैर्य सब साथ में देखना च

अगर आप जिम्मेदारी, ध्यान, धैर्य सब साथ में देखना चाहते हो, सीखना हो तो सीखिए उन सुरक्षाकर्मियों को जो मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री व अन्य राजनेताओं के पीछे खड़े होते हैं,

चाहे जितना भी हो हल्ला , चाहे जितना शोर हो
चाहे लगे जयकारे या विरोध हो
उन्हें इन सब बातों से फर्क नहीं पड़ता
उनकी नजरों में हर दम हर शख्स रहता
कौन, क्या, कैसे , इधर उधर हो जाए
इनकी नजरों से कोई बच न पाए
इन्हें जो मिला कार्य उसे
बड़ी आसानी से कर रहे
इनसे तुम सीखो अपने कर्तव्य पथ पर 
एकाग्र कैसे रहा जाता है
लाखों की भीड़ में भी
खुद को अलग कैसे रखा जाता है।। अगर आप जिम्मेदारी, ध्यान, धैर्य सब साथ में देखना चाहते हो, सीखना हो तो सीखिए उन सुरक्षाकर्मियों को जो मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री व अन्य राजनेताओं के पीछे खड़े होते हैं,
चाहे जितना भी हो हल्ला , चाहे जितना शोर हो
चाहे लगे जयकारे या विरोध हो
उन्हें इन सब बातों से फर्क नहीं पड़ता
उनकी नजरों में हर दम हर शख्स रहता
कौन, क्या, कैसे , इधर उधर हो जाए
इनकी नजरों से कोई बच न पाए
इन्हें जो मिला कार्य उसे
अगर आप जिम्मेदारी, ध्यान, धैर्य सब साथ में देखना चाहते हो, सीखना हो तो सीखिए उन सुरक्षाकर्मियों को जो मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री व अन्य राजनेताओं के पीछे खड़े होते हैं,

चाहे जितना भी हो हल्ला , चाहे जितना शोर हो
चाहे लगे जयकारे या विरोध हो
उन्हें इन सब बातों से फर्क नहीं पड़ता
उनकी नजरों में हर दम हर शख्स रहता
कौन, क्या, कैसे , इधर उधर हो जाए
इनकी नजरों से कोई बच न पाए
इन्हें जो मिला कार्य उसे
बड़ी आसानी से कर रहे
इनसे तुम सीखो अपने कर्तव्य पथ पर 
एकाग्र कैसे रहा जाता है
लाखों की भीड़ में भी
खुद को अलग कैसे रखा जाता है।। अगर आप जिम्मेदारी, ध्यान, धैर्य सब साथ में देखना चाहते हो, सीखना हो तो सीखिए उन सुरक्षाकर्मियों को जो मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री व अन्य राजनेताओं के पीछे खड़े होते हैं,
चाहे जितना भी हो हल्ला , चाहे जितना शोर हो
चाहे लगे जयकारे या विरोध हो
उन्हें इन सब बातों से फर्क नहीं पड़ता
उनकी नजरों में हर दम हर शख्स रहता
कौन, क्या, कैसे , इधर उधर हो जाए
इनकी नजरों से कोई बच न पाए
इन्हें जो मिला कार्य उसे