तू अगर किसी और के साथ खुश है तो बहोत खुश हूँ मैं, सच कहूं इस नाकामयाब मोहब्बत से बहोत खुश हूँ मैं, तेरे साथ जो गुजरे उन पलों में खुशी तो थी लेकिन तेरे बाद उनको याद करके बहोत खुश हूँ मैं, और आखिर में तुमसे बस इतना ही कहना है कि जानां, तेरे बगैर खुश नहीं,बहोत खुश हूँ मैं। ©Pankaj singh #bhout khus hu main